क्यों देवरा की शूटिंग में नर्वस हो गए थे सैफ अली खान? बोले - ‘मेरे पसीने निकल जाते थे’
दरअसल हाल ही में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म ‘देवरा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया. जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
वहीं ट्रेलर लॉन्च के दिन सैफ अली खान ने फिल्म में काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि “मुझे याद है कि मुझे पहले शॉट में ही तेलुगु बोलना था, और मेरे पसीने छूट रहे थे. उस वक्त मुझे बहुत घबराहट महसूस हुई.
सैफ ने आगे कहा कि, ‘हम एक ही देश से आते हैं, लेकिन हमारे राज्य एक दूसरे से अलग हैं. इसलिए वहां काम करना बहुत ही अलग अनुभव रहा. लेकिन एनटीआर मुझपर काफी मेहरबान रहे.''
वहीं अपने रोल के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा कि ये सब इसलिए हुआ कि शायद तारक और शिवा मुझे इस रोल में देखना चाहते थे. शायद उन्होंने मेरी ओमकारा देखी होगी.
इस दौरान सैफ ने ये भी बताया कि फिल्म में उनके रोल का दो वर्जन है. एक यंग और एक ओल्ड. इसके लिए उनका मेकअप भी काफी क्रेजी हुआ था.
वहीं इससे पहले सैफ अली खान फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ प्रभास और कृति सेनन दिखाई दिए थे.
बताते चलें कि सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है.