ऐसा डरेंगे कि दिमाग काम नहीं करेगा, आज ही देख लें ये Psychological Thriller फिल्में
इस लिस्ट में पहला नाम है फिल्म कृति का. राधिका आप्टे, मनोज बाजपेई और नेहा शर्मा की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इस शॉर्ट फिल्म में आपको मिस्ट्री और थ्रिल दोनों देखने को मिलेंगे.
वन विमेन मैन की कहानी एक आदमी की है जिसकी पत्नी की मौत हो जाती है. उसने अपनी पत्नी से वादा किया होता है कि वह दूसरी शादी नहीं करेगा, लेकिन वह शादी कर लेता है. लेकिन बाद में पुरानी बातें उसके दिमाग में चलती रहती हैं.
इसी क्रम में राह भी एक शॉर्ट फिल्म है, जिसमें लिफ्ट मांगने वाले और लिफ्ट देने वाले की कहानी दिखाई गई है. असली ट्विस्ट तो तब आता है, जब एक को पता चलता कि दूसरा हत्यारा है, लेकिन असली हत्यारा कौन है, यह तो आखिरी तक पता चलेगा.
पात फिल्म हेमंत वर्मा द्वारा निर्देशित और आकांक्षा राठौर द्वारा लिखित है. यह एक ऐसे आदमी की कहानी है जो कि पुरानी बातों के चलते पागल हो जाता है.
गेट आउट की कहानी अफ्रीकी अमेरिकी व्यक्ति क्रिस पर आधारित है, जो कि एक व्हाइट गर्लफ्रेंड के चक्कर में पड़ जाता है. उसकी गर्लफ्रेंड उसको अपने मां-बाप से मिलाने ले जाती है, लेकिन बाद में क्रिस उसके घर की मिस्ट्री का पर्दाफाश करता है.
हेरिडिटरी एक ऐसे परिवार की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी दादी की मौत के बाद अपने वंश के बारे में डार्क सीक्रेट का पता लगाने निकलता है.
फोबिया में राधिका आप्टे में महक देव की भूमिका निभाई है, जो कि एक दर्दनाक घटना के बाद गंभीर फोबिया की शिकार हो जाती है. फिल्म में बहुत ही डरावने और भयंकर सीन दिखाए गए हैं.