November OTT Release: 'पोन्नियिन सेल्वन' से लेकर 'द फैबुलस' तक, नवंबर में OTT पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज
November OTT Release: नवंबर का महीना ओटीटी लवर्स के लिए बेहद शानदार होने वाला है. इस महीने आपको यहां एक्शन से लेकर रोमांस तक सभी कुछ देखने को मिलने वाला है. दरअसल ओटीटी पर इस बार कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज होने वाली है जो आपके एंटरटेनमेंट को और ज्यादा बढ़ा देगी. चलिए बताते हैं आपको इन फिल्मों और वेब सीरीज के नाम.....
ब्लॉकबस्टर – ये ओटीटी पर कॉमेडी का तड़का लगाएगी. जो आज यानि 3 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जानकारी के अनुसार सीरीज की कहानी एक मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई मुश्किलों के बीच अपने स्टोर को खोलने की कोशश करता है.
पोन्नियिन सेल्वन – ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1’ भी 4 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. इसमें आपको ऐश के साथ साउथ स्टार विक्रम नजर आएंगे.
द फैबुलस – ये एक कोरियाई वेब सीरीज है. जो 4 नवंबर को रिलीज होगी. बता दें कि आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 - रणबीर कपूर और आलिया की फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी रिलीज के लिए बी तैयार है. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 नवंबर को स्ट्रीम की जाएगी.
मोनिका ओ माय डार्लिंग - हुमा कुरैशी, राजकुमार राव और राधिका आप्टे की फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ भी ओटीटी पर 11 नवंबर को रिलीज होगी. बता दें कि इसमें आपको सस्पेंस देखने को मिलेगा.