कभी 40 रुपए दिहाड़ी पर काम करता था ये एक्टर, एक सीरीज ने बदल डाली किस्मत, अब जीता है लग्जरी लाइफ
आज बात कर रहे हैं OTT शोज के जरिए अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले सचिव जी यानि एक्टर जितेंद्र कुमार की. जिनके आज लाखों फैंस हैं.
कोटा फैक्ट्री के जीतू भईया और पंचायत के सचिव जी ने बीते दिन यानि 1 सितंबर को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. आज के दौर में जीतेंद्र इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स में शुमार हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
एक दौर ऐसा भी था जब जितेंद्र झोपड़ीनुमा कच्चे घर में रहने को मजबूर थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया था.
जितेंद्र ने बताया था कि बचपन में वो और उनकी फैमिली एक जंगल जैसे इलाके में झोपड़ी वाले घर में रहते थे. हालांकि उन्होंने बताया कि मेरे पिता और बड़े पापा दोनों ही सिविल इंजीनियर थे तो जल्द ही उन्होंने नया घर भी बना लिया था.
वहीं इस दौरान जितेंद्र कुमार ने अपने बचपन के दौरान का वो किस्सा भी बताया जब वो चालीस रुपये के लिए दिनभर काम करते थे.
जितेंद्र ने बताया कि मैं गर्मियों की छुट्टी के दौरान किसी भी मिस्त्री या पेंटर की दुकान पर चला जाता था और खुद काम मांग लेता था. पूरे दिन काम करने के बाद चालीस रुपये की दिहाड़ी मिलती थी.
खास बात ये कि कभी चालीस रुपये दिनभर में कमाने वाला ये स्टार आज के दौर में करीब सात-दस करोड़ रुपये के आसपास की नेटवर्थ का मालिक है. जितेंद्र कुमार के पास आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियां हैं और उनकी फेम उनकी फैन्स की दीवानगी से साबित होती है.