'पंचायत' एक्टर आसिफ खान रियल लाइफ में भी बने 'दामाद जी', गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, माथा चूमकर पत्नी पर लुटाया प्यार
पंचायत के दमाद जी यानी आसिफ खान ने 10 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड जेबा संग निकाह किया था. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.
तस्वीरों में आसिफ अपनी प्यार जेबा को अपना हमसफर बनाकर बेहद खुश दिख रहे हैं. इस तस्वीर में न्यूली मैरिड कपल खूब स्माइल देते दिख रहे हैं.
आसिफ ने अपनी शादी में पत्नी जेबा पर खूब प्यार भी लुटाया. इस तस्वीर में एक्टर अपनी बेगम का माथा चूमते दिख रहे हैं.
निकाह के बाद एक्टर ने अपनी पत्नी को गले भी लगा लिया. दोने की खुशी बयां कर रही है कि वे इस दिन का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
इस तस्वीर में आसिफ अपनी बेगम संग खुशी में नाचते हुए दिख रहे हैं
लुक की बात करें तो आसिफ ने अपने निकाह पर व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. वहीं जेबा पिंक कलर के लहंगे में दुल्हन बनी काफी खूबसूरत लग रही थी.
निकाह के दौरान आसिफ ने अपनी पत्नी को थामे दोस्तों संग खूब तस्वीरें भी क्लिक कराईं. वहीं फैंस पंचायत एक्टर को शादी के लिए खूब मुबारकबाद दे रहे हैं.