दुनिया में गधे पहले आए थे या घोड़े, क्या दोनों आपस में हैं रिश्तेदार?
गधे का सबसे नजदिकी जंगली पूर्वज अफ्रीकी जंगली गधा है, जो अफ्रीका के रेगिस्तानी और शुष्क इलाकों में पाया जाता है. माना जाता है कि गधों को लगभग 5000-6000 साल पहले प्राचीन मिस्र और मेसोपोटामिया में पालतू बनाया गया था.
वहीं घोड़ो का इतिहास गधों से कई लाख साल पुराना है. घोड़े की उत्पत्ति लगभग 50-55 मिलियन वर्ष पहले हुई थी. इनका विकास क्रम धीरे-धीरे हुआ और इसका पूर्वज Eohippus (हायरोथेरियम) माना जाता है, जो एक छोटा, कुत्ते के आकार का प्राणी था.
हालांकि गधे की अगर बात करें तो ये इंसानों की बस्ती में आज से लगभग 5 से 6 हजार साल पहले आ चुका था. जब इसे पहली बार पालतू बनाया गया था.
लूडोविक जो घोड़ों और गधों पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक हैं उन्होंने बताया कि गधे असल में घोड़ों के करीबी रिश्तेदार हैं. प्राचीन काल से अब तक जितनी भी किताबें, दस्तावेज आप पढ़ें उसमें घोड़ों और कुत्तों की तुलना में गधे को हमेशा कमजोर माना गया है.
घोड़ा और गधा आपस में रिश्तेदार हैं. ये दोनों ही Equidae परिवार के सदस्य हैं और इनका वंशज एक समान पूर्वज है. घोड़ा (Equus ferus caballus) और गधा (Equus africanus asinus) एक ही जीनस (Equus) के अंतर्गत आते हैं.
गौरतलब है कि घोड़े और गधे के मेल से खच्चर (Mule) या हिंच (Hinny) जैसे संकर जानवर पैदा होते हैं, जो इनकी रिश्तेदारी का एक और सबूत है. हालांकि, खच्चर आमतौर पर बच्चे पैदा करने में असमर्थ होते हैं.