प्रधान जी से लेकर सचिव जी तक, जानें ‘पंचायत-3’ के लिए किसे कितनी मिली फीस
‘पंचायत-3’ वेब सीरीज बहुत ही फेमस सीरीज है, फैंस इसका बेसब्री से इतजार कर रहे हैं. इसे 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. वेब सीरीज पंचायत-3 के रिलीज से पहले जानिए इसकी स्टारकास्ट को कितनी फीस मिल रही है.
रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) इस सीरीज में रघुबीर यादव प्रधान जी उर्फ मंजू देवी के पति का रोल निभाते हैं. उन्हें इस बार इस रोल के लिए 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड दिए गए हैं.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) फुलेरा की प्रधान जी का रोल निभाती हैं ,मंजू देवी का किरदार निभा रही हैं. पंचायत-3 के लिए उन्हें हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये दिए गए हैं.
जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) इस सीरीज में सचिव जी यानी की अभिषेक त्रिपाठी का रोल प्ले करते नज़र आ रहे हैं. एक्टर जितेंद्र कुमार, उन्हें इस बार सचिव जी के रोले के लिए 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी गई है.
पंचायत 3 में ग्राम पंचायत के सहायक के रूप में दिखाई देने वाले चंदन रॉय को यानी विकास जी को हर एपिसोड के लिए 20 हजार रुपये फीस दी गई है.
फैसल मलिक (Faisal Malik) उप-प्रधान का किरदार निभा रहे फैसल मलिक, इन्हें लोग सीरीज में प्यार से प्रहलाद चा कहते हैं. फैसल को 20 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी गई है.
आपको बता देते है कि ‘पंचायत-3’ वेब सीरीज 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. अगर अभी तक आपने इसका ट्रेलर नहीं देखा तो अभी जाके देखिए इसका मजेदार ट्रेलर.