'सेक्रेड गेम' से लेकर 'मिर्जापुर' तक, ये हैं इंडिया की 5 सबसे महंगी वेब सीरीज, 'डंकी', 'एनिमल' को भी किया फेल
इस लिस्ट में पहला नाम अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्रा' का आता है. इस सीरीज को बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने 125 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी स्टारर 'सेक्रेड गेम' के दोनों सीजन सुपरहिट रहे. इस सीरीज के दूसरे पार्ट को बनाने में 100 करोड़ रुपए लगे थे. जबकि इसका पहला सीजन 40 करोड़ के बजट में बना था.
मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन' को भी बनाने में मेकर्स का अच्छा-खासा बजट में लगा था. इस सीरीज के दोनों सीजन को बनाने में करीब 50-50 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
पंकज त्रिपाठी की 'मिर्जापुर' का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है. इस सीरीज के दोनों सीजन 30-40 करोड़ के बजट में बने थे. बता दें कि जल्द ही इसका अगला पार्ट आने वाला है.
अभिषेक बच्चन की 'ब्रीद' का भी बजट बड़ा है. इस सीरीज को बनाने के लिए मेकर्स ने 40 करोड़ रुपये खर्चे.