OTT Release This Week: 'पाताल लोक 2' से 'गृहलक्ष्मी' तक, इस हफ्ते OTT पर मिलेगी सस्पेंस और थ्रिल की फुल डोज, इन प्लेटफॉर्म पर हो रहीं रिलीज
क्राइम ड्रामा सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसका पहला सीजन काफी पसंद किया गया था. वहीं अब पाताल लोक का सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी से स्ट्रीम होगा. शो में जयदीप अहलावत,गुल पनाग और इश्वाक सिंह समेत कई कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग दिखाते नजर आएंगे.
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म आई वांट टू टॉक बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. सीरीज 17 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
चिड़िया उड़ सीरीज में जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना ने अहम रोल प्ले किया है. ये सीरीज 15 जनवरी 2025 से अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है.
टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हिना खान तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. बीमारी से जंग लड़ने के बावजूद एक्ट्रेस खूब काम कर रही हैं और दूसरों के लिए इंस्पिरेशन बनी हुई बैं. वहीं हिना खान अब धमाकेदार कमबैक करने जा रही हैं. उनकी सीरीज गृह लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक ऑन पर 16 जनवरी को रिलीज होगी.
वेब सीरीज पावर ऑफ पांच में अग्नि, पृथ्वी, पवन और जल सहित पांच एलिमेंट्स एक साथ आ रहे हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स इस शो का प्रीमियर 17 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा. हिंदी सीरीद में रीवा अरोड़ा और आदित्य राज अरोड़ा के साथ-साथ उर्वशी ढोलकिया और बरखा बिष्ट ने भी काम किया है.
द रोशन नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डॉक्यू सीरीज है. इस शो में रोशन फैमिली की तीन जनरेशन के बारके में बताया गया है. ये सीरीज 17 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
मलयालम फिल्म पानी एक मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी लाइफ में दो क्रिमिनल लड़कों की वदह से तूफना ना आ जाता है. फिल्म में जोजू जॉर्ज, सागर सूर्या, मेरलेट एन थॉमस, बॉबी कुरियन, जुनैज वीपी और चंदिनी श्रीधरन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. पानी 16 जनवरी 2025 को SonyLIV पर रिलीज़ होगी.