Mirzapur Season 3 में इन आठ कलाकारों को बहुत मिस करेंगे आप, मुन्ना भैया से उस्मान भाई तक लिस्ट में नाम शामिल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो दिव्येंदु मिश्रा यानी मुन्ना भैया का है. सीजन 2 में गुड्डू पंडित ने मुन्ना त्रिपाठी को गोली मार दी थी. यही वजह है कि वो अब शो में नहीं दिखेंगे.
दूसरा नाम है मुन्ना त्रिपाठी के दोस्त बने ललित यानी ब्रह्मा मिश्रा का. दरअसल ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है. बीते 2 दिसंबर 2021 को ये अपने आवास में मृत मिले थे. उनका शव बाथरूम में सड़ रहा था. घर से बदबू आने पर पड़ोसियों पुलिस को सूचना दी थी.
मिर्जापुर में स्वीटी और गोलू के पापा का किरदार निभाने वाले शाहनवाज प्रधान की साल 2023 में हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी. इसलिए वह भी मिर्जापुर सीजन 3 में नजर नहीं आएंगे.
कालीन भैया के कट्टे बनाने में उस्मान भाई की अहम भूमिका थी. इसका किरदार जितेन्द्र शास्त्री ने निभाया था. उनका साल 2022 में निधन हो गया था.
सीजन 3 में बबलू भैया यानि विक्रांत मैसी भी नजर नहीं आएंगे, क्योंकि सीजन 1 में मुन्ना त्रिपाठी ने उनको मौत के घाट उतार दिया है.
गुड्डू भैया की बीवी स्वीटी यानि श्रिया पिलगांवकर को भी सीजन 1 में मुन्ना त्रिपाठी ने मार दिया था.
मिर्जापुर सीजन में इस बार बाबर खान उर्फ आसिफ खान भी शो में नजर नहीं आएंगे.
कालीन भैया के पिता का रोल करने वाले कुलभूषण खरबंदा को बीना त्रिपाठी यानि रसिका दुग्गल ने मार दिया है.