Bigg Boss OTT 3 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनीं दिल्ली की वड़ापाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, इन आठ सेलेब्स की एंट्री भी हुई पक्की
दिल्ली की 'वड़ापाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित को बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट घोषित किया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद बिग बॉस के फैंस में हलचल मची हुई है. चंद्रिका दीक्षित मुंबई के मशहूर स्ट्रीट फूड वड़ा पाव का जश्न मनाते अपने वायरल वीडियो से मशहूर हुईं थीं.
इस लिस्ट में अंजुम फकीह का नाम भी शामिल है. अंजुम टीवी शो कुमकुम भाग्य और एक था राजा एक थी रानी में नजर आई थीं.
सोनम खान बिग बॉस के घर से एकबार फिर से कमबैक करने जा रही हैं. सोनम ने 1987 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब 30 साल के बाद वह फिर से वापसी कर रही हैं.
सना मकबूल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सना ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से साल 2014 में डेब्यू किया था.
यूट्यूबर सागर ठाकुर भी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. सागर ठाकुर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और उनके गैंग को थप्पड़ मारने के बाद सुर्खियों में आए थे.
डॉली चायवाला के नाम से मशहूर वायरल चाय वाला भी अनिल कपूर के शो में नजर आने वाले हैं.
साई केतन राय ने टीवी शो इमली में अगस्त्या का किरदार निभाया था. साई भी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
सना सुल्तान भी बिग बॉस ओटीटी 3 के घर का हिस्सा बनने वाली हैं. वह ब्री-प्राक की रूहेदारियां में नजर आ चुकी हैं.
बिग बॉस के शो का हिस्सा टीवी एक्ट्रेस पौलमी दास भी बनने जा रही हैं. पौलमी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्होंने अपने सांवले रंग के कारण खूब रिजेक्शन झेला है.