'मस्तराम' वाली 'सरिता भाभी' शेयर करती हैं ऐसी तस्वीरें, जिन्हें पब्लिकली देखना है मना!
7 अगस्त 1987 को यूपी के मैनपुरी में जन्मीं एक्ट्रेस आभा पॉल ओटीटी पर काफी पॉपुलर हैं. आभा की तस्वीरें फैंस काफी पसंद करते हैं और उनके लाखों फॉलोवर्स हैं.
'मस्तराम' वेब सीरीज में एक्ट्रेस आभा पॉल अक्सर फोटोशूट कराती हैं और इस बार उन्होंने जो तस्वीरें शयेर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे देखो...'
38 वर्षीय एक्ट्रेस आभा पॉल अपनी इन तस्वीरों के जरिए वायरल हो रही हैं. आभा की नई तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं और फैंस उन्हें देखकर क्रेजी होते दिख रहे हैं.
आभा पॉल इन तस्वीरों में ब्लैक आउटफिट पहने हैं और इन तस्वीरों को उन्होंने अपने घर पर शूट करवाया है. इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं.
आभा पॉल के नये फोटोशूट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर ज्यादातर फैंस ने हार्ट इमोजी कमेंट कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों को काफी कातिलाना बता रहे हैं.
आभा पॉल ने 'मस्तराम' वेब सीरीज से काफी लोकप्रियता बटोरी. इसके अलावा उन्होंने 'गंदी बात', 'नमकीन', 'कामसूत्र: द रिवेंज', 'हाय तौबा' जैसी कई वेब सीरीज कर चुकी हैं.
37 वर्षीय आभा पॉल को इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अपने फैंस के लिए आभा एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती हैं.
आभा पॉल को लोकप्रियता 'मस्तराम' और 'गंदी बात' में सबसे ज्यादा मिली. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स इन सीरीज में को देखकर ही बढ़ी थी.