World Vada Pav Day: वड़ा पाव देखते ही डाइटिंग भूल जाते हैं ये स्टार्स, श्रद्धा से शाहरुख तक, लिस्ट में हैं कई बड़े नाम
23 अगस्त को दुनियाभर में 'वर्ल्ड वड़ा पाव डे' मनाया जाता है. वैसे तो वड़ा पाव महाराष्ट्र का फेमस डिश है लेकिन अब इसे हर जगह पसंद किया जाता है.
मुंबई में जो लोग करियर बनाने के लिए जाते हैं उनका कम पैसे में सर्वाइव करने के लिए वड़ा पाव बेस्ट खाना होता है. फिल्मी दुनिया में कई सितारे हैं जिन्हें वड़ा पाव बहुत पसंद है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने फेवरेट डिश के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने खूब वड़ा पाव खाया है और उन्हें स्ट्रीट फूड्स में ये बहुत पसंद है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शाहरुख खान अपने संघर्ष के दिनों में थे तब सर्वाइव करने के लिए हर दिन वड़ा पाव खाते थे. उसके बाद उनकी फेवरेटि डिश बन गई और आज भी वो इसे कभी-कभी खाते हैं.
एक्टर जैकी श्रॉफ ने एक यूट्यूबर के पॉडकास्ट में अपनी फेवरेट डिश के बारे में बताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी श्रॉफ जब चॉल में रहते थे तब वड़ा पाव खूब खाते थे. आज भी जब उन्हें मौका मिलता है तो वो इस स्ट्रीट फूड का मजा लेने पहुंच जाते हैं.
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में सालों पहले बताया था कि उन्हें वड़ा पाव बहुत पसंद है. वो अलग-अलग फ्लेवर के वड़ा पाव खा चुकी हैं और उन्हें ये घर पर बनाना भी अच्छा लगता है.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर वड़ा पाव लवर हैं और वो महीने में एक बार इसे जरूर खाती हैं. कई बार श्रद्धा ने खुद इसके बारे में बताया है कि वो इसके बिना नहीं रह सकतीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने फेवरेट फूड्स के बारे में कई बार बताया है. उन्हें वड़ा पाव खाना बहुत पसंद है और वो उसे अपने घर पर बनाती हैं.