OTT पर मलयालम क्राइम थ्रिलर देखने से पहले मजबूत कर लें कलेजा, ‘गरुड़न’ से ‘जोसेफ’ तक हर कहानी खड़े कर देगी रोंगटे
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गरुड़न का है. तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म की कहानी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में सुरेश गोपी, बीजू मेनन और अभिरामी मुख्य भूमिका में हैं.
रोर्शच हॉटस्टार पर मौजूद है. फिल्म में ममूटी, शराफुद्दीन, जगदीश, ग्रेस एंटनी, बिंदु पनिकर, कोट्टायम नजीर, संजू शिवराम और आसिफ अली प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर क्रिस्टोफर को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. यह एडीजीपी क्रिस्टोफर एंटनी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में ममूटी, विनय राय, अमला पॉल, ऐश्वर्या लक्ष्मी, स्नेहा और अदिति रवि जैसे कलाकार हैं.
चार रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की कहानी पर आधारित जोसेफ प्राइम वीडियो पर मौजूद है. इस क्राइम थ्रिलर में जोजू जॉर्ज, दिलीश पोथन, इरशाद, अथमिया राजन, जॉनी एंटनी, सुधी कोप्पा, मालविका मेनन और माधुरी ब्रगनज़ा मुख्य भूमिका में हैं.
दिलीश पोथन की फिल्म जोजी में फहाद फाजिल मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इसके अलावा बाबूराज, शम्मी थिलकन और उन्नीमाया प्रसाद आदि भी अहम किरदार में हैं. फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
कन्नूर स्क्वाड असल घटना पर आधारित फिल्म है. इसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. फिल्म में ममूटी, अज़ीस नेदुमंगद, रोनी डेविड राज और शबरीश वर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
अब्राहम ओजलर एक पुलिसकर्मी की कहानी है जो कि एक केस की जांच शुरू करता है. फिल्म की कहानी देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.