ओटीटी पर निमरत कौर की सीरीज Kull ने मचाया तहलका, टॉप 5 मोस्ट वॉच्ड शोज की लिस्ट देखें
कुल - बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग से तहलका मचा रही हैं. उनकी सीरीज ‘कुल’ को इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखा गया है.
निमरत कौर की ये सीरीज 3.1 मिलियन के साथ पहले नंबर पर है. इसमें उनके साथ रिद्धि डोगरा समेत कई उम्दा स्टार्स नजर आए हैं. जो फैंस का खूब दिल जीत रहे हैं.
बैटलग्राउंड - इस लिस्ट में दूसरा नाम रूबीना दिलैक स्टारर फिटनेस शो ‘बैटलग्राउंड’ का है. जिसका विनर भी अब शो को मिल चुका है.
इस शो में बिग बॉस ओटीटी 2 फेम और फेमस यूट्यूबर अभिषेक मल्हान की दिल्ली टीम ने जीत का परचम लहराया है. शो को 2.6 मिलियन व्यूज मिले है.
द रॉयल्स – एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर ईशान खट्टर की ‘द रॉयल्स’ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इसे 2.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.
ग्राम चिकित्साल्य - वेब सीरीज ग्राम चिकित्साल्य भी ओटीटी पर अपना खूब जलवा दिखा रही है. सीरीज को 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स - इस सीरीज ने 2.2 मिलियन व्यूज बटोरकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना ली है.