सन ऑफ सरदार 2 देखने के पहले जरूर देखें अजय देवगन की ये फिल्में, अभी वॉचलिस्ट में करें शामिल
सन ऑफ सरदार के सक्सेस के बाद इसका सीक्वल 12 साल बाद रिलीज होने वाला है. अजय देवगन की ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है. लेकिन इस फिल्म को देखने के पहले आपका अभिनेता की कुछ और हिट फिल्में तो देखना बनता है.
इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर उनकी फिल्म दृश्यम और दृश्यम 2 है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तबु और अक्षय खन्ना भी नजर आए थे. इस क्राइम थ्रिलर जिओ हॉटस्टार पर मुफ्त में आप देख सकते हैं.
अजय देवगन स्टारर मैदान प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. इस फिल्म को IMDb की 7.9 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म में एक्टर ने सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई.
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ओमकारा भी आपको अपने वॉचलिस्ट में शामिल करनी चाहिए. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
तान्हा जी में अजय देवगन का पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिला था. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट काजोल को देखा गया. ये फिल्म भी अजय देवगन की सबसे ज्यादा रेटिंग वाले है कि लिस्ट में शामिल है. इसे आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह भी प्राइम वीडियो पर आप फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी स्वतंत्र सेनानी भगत सिंह के जीवन पर आधारित है जिन्होंने देश के लिए अपनी प्राणों के बलिदान दे दिया .
उनकी अगली फिल्म है कंपनी. ये गैंगस्टर ड्रामा 2002 में रिलीज हुई थी. ये अजय देवगन की चौथे सबसे ज्यादा रेटिंग वाले फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन पर आधारित है.