Darlings से लेकर Peepli live तक, ओटीटी पर देखें ये 6 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, झन्ना देगी दिमाग
इस लिस्ट में पहला नाम आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' का आता है. घरेलू हिंसा जैसे विषय पर आधारित इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रीटमेंट बेहतरीन तरीके के किया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2010 में रिलीज हुई 'पीपली लाइव' तो आपको याद होगी ही, जहां किसानों की माली हालत और आत्महत्या के बारे में दिखाया गया था. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी यह फिल्म को 83वें ऑस्कर्स के लिए भी चुनी गई थी.
डार्क कॉमेडी फिल्म लूटकेस को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसमें कुणाल खेमू के साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज हैं.
सैफ अली खान की फिल्म 'कलाकांदी' में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
पिछले साल 2022 में रिलीज हुई राजकुमार राव और हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'मोनिका... ओह माई डार्लिंग' को खूब पसंद किया गया था. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस सीरीज के आखिरी एपिसोड तक सस्पेंस बरकरार रहता है.
प्रियंका चोपड़ा की 'सात खून माफ' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.