एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के हैं शौकिन.. तो OTT के इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं ये शानदार फिल्में, बिल्कुल मिस ना करें
बॉस- साल 2013 में आई अक्षय कुमार की 'बॉस' ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देक सकते हैं.
'गो गोवा गॉन'- भारत की पहली जॉम्बी मूवी 'गो गोवा गॉन' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
ये फिल्म सैफ अली खान के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक बताई जाती है, जहां उन्होंने एकजॉम्बी हंटर का किरदार प्ले किया था. इस फिल्म का मजा आप जियो सिनेमा पर ले सकते हैं.
डीजे- अल्लू अर्जुन स्टारर 'डीजे' भी एक मोस्ट स्टाइलिश एक्शन फिल्म है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
हेलो ब्रदर- सलमान खान और अरबाज खान की 'हेलो ब्रदर' भी एक अच्छा ऑप्शन है. साल 1999 में एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी.
Rush Hour- अगर आप हॉलीवुड में इस जॉनर की फिल्में देखना चाहते हैं तो जैकी चैन और क्रिस टक्कर की ब्लॉकबस्टर फिल्म Rush Hour देख सकते हैं. ये आपको प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी.
हॉलीवुड फिल्म 'द नाइस गाय' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
'द अदर गाइज' भी आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी. वहीं इस फिल्म को जी5 पर देखने के लिए आपको रेंट करना पड़ेगा.