Bigg Boss OTT 3: ‘उनके जैसा आदमी महिलाओं को…’, ट्रॉफी जीतने के बाद सना मकबूल ने रणवीर शौरी को लेकर ये क्या कह दिया?
बॉलीवुड लाइफ की मानें तो सना मकबूल ने रणवीर शौरी के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया है, जो कि उनको शायद काफी बुरा लग सकता है.
सना ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने और रणवीर शौरी के साथ घर के अंदर हुए झगड़े के बारे मे खुलकर बात की है.
सना ने रणवीर शौरी को लेकर कहा, ‘रणवीर शौरी जैसे आदमी महिलाओं को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं’. बता दें कि घर के अंदर सना और रणवीर के काफी झगड़े हुए थे.
बिग बॉस ओटीटी में सना मकबूल ने एकबार तो झगड़े में रणवीर शौरी के 13 साल के बेटे को भी घसीट लिया था. सना ने रणवीर से यह भी पूछा कि वह डेटिंग एप्स पर क्यों हैं.
दरअसल मामला वीटो टास्क के दौरान बदल गया था. रणवीर शौरी ने भी सना मकबूल को छिपकली और न जाने क्या क्या कहा.
सना ने रणवीर शौरी के बनाए गार्डन को खराब करने की कोशिश की थी, जिससे मामला बिगड़ गया और रणवीर ने सना को ‘गटर छाप’ बोल दिया.
लड़ाई बढ़ गई और सना ने उन्हें 'गंदी नाल के कीड़े' कह दिया. हालांकि, फिनाले के दौरान रणवीर शौरी के बाहर होने के बाद सना ने उनसे माफी मांगी थी.