कभी पढ़ाती थीं ट्यूशन, आज जीती है लैविश लाइफ, कहां से कमाई करती हैं Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल?
13 जून 1993 को जन्मी सना मकबूल 31 साल की हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई मुंबई से ही पूरी की है. टीवी से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक सना ने अपने नाम की छाप छोड़ी है.
सना ने काफी कम उम्र से ही अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश शुरू की थी. मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया से उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में नाता जोड़ लिया था.
स्टार्स अनफोल्डेड में छपी सना मकबूल की बायोग्राफी की माने तो उन्होंने अपनी पढ़ाई के दिनों में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था. उस वक्त उनको हर स्टूडेंट्स से 100-200 मिला करते थे.
15 साल की उम्र में सना को उनका पहला एड मिला था और उससे 10 हजार रुपये का पहला पेचेक दिया गया था. सना 2009 में सना को रियलिटी को एमटीवी स्कूटी टीन डीवा में देखा गया था.
इसके बाद उन्होंने फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल जीता था. सना ने अपने करियर में कई फिल्मों में सपोर्टिंग प्ले किए हैं.
सना मकबूल ने टीवी शो कितनी मोहब्बत है के दूसरे सीजन इसके अलावा इस प्यार को क्या नाम दूं में लावण्या कश्यप और जासूसी क्राइम थ्रिलर सीरीज अर्जुन में भी अहम किरदार निभाया है.
सना मकबूल खतरों के खिलाड़ी 11 का भी हिस्सा रही हैं. उनका मॉडलिंग और फिल्मी करियर सफल होने बाद इस वक्त वह तकरीबन 2 करोड़ की कुल संपत्ति की मालकिन हैं.