गोल्डन साड़ी, लाल बिंदी और मांग में सिंदूर... नई नवेली दुल्हन सी सजीं अरमान मलिक की दोनों बीवियां
पायल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वे गोल्डन कलर की नेट की साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं.
गोल्डन साड़ी को पायल ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
पायल ने साड़ी के साथ सिल्वर नेकलेस और ईयररिंग्स पेयर किए हैं जो उनके लुक को कॉन्ट्रास दे रहे हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने सिंपल बन हेयरस्टाइल रखा.
पायल ने माथे पर लाल बिंदी लगाई और मांग में सिंदूर के साथ अपना लुक पूरा किया. उनके इस लुक की फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं.
कृतिका मलिक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पायल वाली तस्वीरों के बैकग्राउंड से अपनी फोटोज शेयर की हैं. फोटज में वे गोल्डन कलर की टिशू साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
इंबॉयड्री वाली साड़ी के साथ उन्होंने हैवी वर्क वाला हाफ स्लीव्स बैकलेस ब्लाउज पेयर किया है. उनके स्लीव्स पर लगी झालर उनके लुक को स्टनिंग बना रही है.
इस दौरान कृतिका ने गोल्डन जूलरी पहनी. वहीं माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगाकर अपना लुक पूरा किया. उनके लुक पर भी फैंस के खूब कमेंट्स आ रहे हैं.