Bhool Bhoolaiyaa 3 की रिलीज अभी दूर है, तब तक निपटा डालें ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में, हंसी के साथ मिक्स हो जाएगा डर
'भूल भुलैया 3': ये फिल्म अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही है जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है. कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. उसके पहले आपको नीचे बताई गई 7 हॉरर-कॉमेडी फिल्म को देख लेना चाहिए.
'मुन्ज्या': इसी साल रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदर ने किया था. ये इस साल की हिट फिल्मों में एक है. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'स्त्री': इस साल 'स्त्री 2' आई जो अभी भी थिएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं साल 2018 में आई 'स्त्री' भी सुपरहिट हुई थी. उस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'ककुडा': इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म आप जी5 पर देख सकते हैं.
'गो गोवा गॉन': 2013 में आई इस फिल्म की कहानी में भूत नहीं जॉम्बी दिखाए गए हैं. फिल्म में सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास, आनंद तिवारी जैसे कलाकार नजर आए. ये फिल्म जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
'लक्ष्मी': अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म को भी ओटीटी पर ही रिलीज किया गया था. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'भूल भुलैया 2': 2022 में ये फिल्म आई जो सुपरहिट रही. कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'भूल भुलैया': इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म जिसमें अक्षय कुमार थे वो लाजवाब फिल्म थी. बाकी दो का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया लेकिन पहले वाली 'भूल भुलैया' को प्रियदर्शन ने बनाया था. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.