काजोल की इस हरकत से बौखला गए थे शाहरुख खान, खा ली थी साथ काम ना करने की कसम
दरअसल काजोल से शाहरुख खान की पहली मुलाकात फिल्म ‘बाजीगर’ के सेट पर हुई थी. ये पहली फिल्म थी जिसमें दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आई थी. लेकिन सेट पर पहले दिन ही कुछ ऐसा हो गया था कि शाहरुख ने एक्ट्रेस के साथ काम ना करने की कसम खा ली थी.
इस बात खुलासा खुद शाहरुख खान ने ही किया था. जब वो काजोल के साथ ‘द कपिल शर्मा’ शो पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती की थी और कई पोल भी खोली थी.
इसी दौरान शाहरुख खान ने काजोल से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया था कि काजोल से वो पहली बार ‘बाजीगर’ के सेट पर मिले थे और वो उनसे पहली ही मुलाकात में ही इरीटेट हो गए.
शाहरुख खान ने कहा कि, वो 1 जनवरी का दिन था. जब हम सब पहली रात पार्टी करके सेट पर पहुंचे थे और बहुत थके हारे थे. ऐसे में काजोल सेट पर आती है बस बकबक बकबक शुरू कर देती है.
एक्टर ने बताया कि, ‘सेट पर सब लोगों का हाल बेहाल था और काजोल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. वो बस बोलती ही जा रही थी. ये देखकर मैं इतना बौखला गया कि मैंने खुद से ही कसम खा ली, मैं इस लड़की के साथ कभी काम नहीं करूंगी. हालांकि ये मजाक था.’
वहीं शाहरुख खान के साथ मौजूद काजोल और कपिल शर्मा एक्टर की इस बात पर जोर जोर से ठाहके लगाकर हंसते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी आखिरी बार फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आई थी. जिसमें उनके साथ कृति सेनन और वरुण शर्मा नजर आए थे.