MMS लीक से पहले इन विवादों में रह चुकी हैं Anjali Arora, मुनव्वर संग अफेयर की हुई थी चर्चा
Anjali Arora's Controversies: सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इन दिनों सुर्खियां बनी हुई हैं. पहले कच्चा बादाम लेकर चर्चा में आईं फिर ‘लॉक अप शो’ में मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) से रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरी. इन दिनों अंजलि लीक MMS को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं.
हाल ही में एक MMS लीक हुआ था. MMS में जो लड़की थी वह अंजलि से मिलती जुलती थी. लेकिन बाद में पता चला कि वह अंजलि नहीं थी. हालांकि MMS के कारण अंजलि काफी परेशान हुई थी. बाद में उन्होंने बताया था कि उनके घर वालों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर दी है. उनके घर वाले ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे.
लॉक अप शो के दौरान मुनव्वर फारूकी और अंजलि एक-दूसरे के साथ ही रहते थे. एक दूसरे की केयर करते थे और जब बात आती थी प्यार का इजहार करते की तो अंजलि पीछे नहीं हटती थी.
एक एपिसोड में तो अंजलि ने मुनव्वर फारूकी (munawar faruqui) से कहा था कि वह उनसे प्यार करती हैं. इस पर हंसते हुए मुनव्वर ने कहा था कि तेरे दिमाग के डॉक्टर को बुलाता हूं इस पर अंजलि ने कहा कि हां, मुझे इसकी जरूरत है.
हालांकि अंजलि, आकाश संसनवाल को डेट कर रही हैं लेकिन उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. तो वहीं लॉक अप शो जीतकर मुनव्वर ने भी अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला का खुलासा किया जिससे सभी को बहुत बड़ा झटका लगा था.
इसके अलावा अंजलि ने लॉक अप शो के दौरान बताया था कि वह एक बाद दिसम्बर में मैं रूस गई थी. तो वह एक रिसेप्शनिस्ट से अट्रैक्ट हुई थीं. उन्होंने रिसेप्शनिस्ट से 5 हजार रूबल्स रूस का करंसी लिए थे और रात साथ गुजारी थी.
अंजलि ने बताया था कि उस दिन मुझे जस्ट पैसे चाहिए थे तो मैंने मांग लिए और उसने दे भी दिए. फिर रात को हम पार्टी में गए थे. अंजलि ने आगे बताया था कि इसके बारे में उनके किसी भी दोस्त को नहीं पता था.
हाल ही में अंजलि अरोड़ा ने सैयां आना रे गाने की सफलता का जश्न मनाया. उनके रिलीज हुए गाने सैयां को एक करोड़ व्यूज भी मिले हैं. इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी.