‘अंधाधुन’ से ‘जाने जान’ तक, बॉलीवुड की सबसे शॉकिंग एंडिंग्स वाली फिल्में, ओटीटी पर देखें यहां
श्रीराम राघवन की फिल्म ‘अंधाधुन’ डार्क कॉमेडी और सस्पेंस से भरी हुई है. इसमें आयुष्मान खुराना एक अंधे पियानो प्लेयर का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी ज़िंदगी तब उलझ जाती है जब वह एक मर्डर केस में फंस जाता है. फिल्म में तब्बू,राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर भी अहम रोल में हैं. कहानी में हर किरदार के अपने राज़ हैं और हर सीन दर्शक को भ्रम में डालता है. फिल्म का एंडिंग क्लाइमैक्स सबसे खास है, जिस पर आज भी लोग बहस करते हैं कि असल में हुआ क्या था. आप ‘अंधाधुन’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
‘तलाश’ फिल्म सिर्फ एक पुलिस जांच की कहानी नहीं है, बल्कि दर्द, नुकसान और अधूरी भावनाओं से भरा एक गहरा सफर है. आमिर खान इसमें इंस्पेक्टर सुरजन सिंह शेखावत बने हैं, जो एक बड़े कार एक्सीडेंट केस की जांच करते हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात करीना कपूर के किरदार रोसी से होती है, जो उन्हें उनके अपने दर्द और बीते ज़ख्मों से रूबरू करा देती है. फिल्म का ट्विस्ट इतना दमदार है कि आमिर खान ने खुद दर्शकों से इसे स्पॉइल न करने की अपील की थी. आप ‘तलाश’ को नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह फिल्म इस सोच को बदल देती है कि हर बार अच्छे लोग ही जीतते हैं. सच्ची घटना से प्रेरित इस कहानी में कुछ बेहद चालाक ठगों को दिखाया गया है, जो कानून को चकमा दे देते हैं. अक्षय कुमार इसमें ठगों की एक टीम को लीड करते नजर आते हैं, जो खुद को CBI अफसर बताकर देशभर में फर्जी रेड डालते हैं. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल, काजल अग्रवाल, दिव्या दत्ता, राजेश शर्मा और किशोर कदम जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स दमदार ट्विस्ट के साथ खत्म होता है, जो दिखाता है कि ठग शुरू से ही दो कदम आगे थे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
कहानी बॉलीवुड की सबसे स्मार्ट थ्रिलर फिल्मों में से एक मानी जाती है. विद्या बालन इसमें विद्या बागची के किरदार में नजर आती हैं, जो प्रेग्नेंट होते हुए कोलकाता की भीड़भाड़ में अपने लापता पति को ढूंढती हैं. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को राज़ और झूठ के जाल में उलझाती जाती है और आखिर में ऐसा जबरदस्त ट्विस्ट देती है कि सब चौंक जाते हैं. यह ऐसी फिल्म है जिसे दोबारा देखने पर भी हर बार कुछ नया समझ में आता है. आप इस आइकॉनिक थ्रिलर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी बदला एक दमदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो धीरे-धीरे कहानी की परतें खोलता है और आपको हर किरदार पर शक करने पर मजबूर कर देता है. तापसी पन्नू इसमें नैना के रोल में हैं, जिस पर अपने प्रेमी की हत्या का आरोप है. अमिताभ बच्चन एक तेज़ दिमाग वाले वकील बने हैं, जो पूछताछ के दौरान उसकी कहानी को बारीकी से परखते हैं. इस फिल्म में अमृता सिंह की भूमिका भी काफी मजबूत है. यहां कुछ भी जैसा दिखता है वैसा नहीं होता और आखिर तक सस्पेंस बना रहता है. आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जाने जान आपको एक शांत पहाड़ी शहर में ले जाती है, जहां करीना कपूर खान ने माया डी’सूजा का किरदार निभाया है. वह एक सिंगल मदर हैं और एक मर्डर केस में फंस जाती हैं, जो उनकी शांति को खतरे में डाल देता है. विजय वर्मा इसमें एक सच्चे और मेहनती पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जबकि जयदीप अहलावत ने एक मैथ टीचर का किरदार निभाया है, जो फिल्म में भावनात्मक गहराई जोड़ता है.
यह फिल्म जापानी नॉवेल The Devotion of Suspect X पर आधारित है और इसमें भावनाओं, सस्पेंस और टेंशन का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. आप इस खास थ्रिलर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.