शाहरुख खान के बेटे का रोल निभा चुकी है ये एक्ट्रेस, अब ओटीटी पर मचाती हैं धमाल, जानें कौन हैं वो
5 अगस्त 1999 को मुंबई में जन्मीं अहसास चन्ना एक पंजाबी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. इनके पिता इकबाल सिंह चन्ना फिल्म प्रोड्यूसर हैं और मां कुलबीर कौर बजर्सन टीवी एक्ट्रेस हैं.
अहसास चन्ना ने मुंबई यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है. अहसास ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम एज में की थी. इनकी पहली फिल्म वास्तु शास्त्र (2004) थी जिसमें अहसास सुष्मिता सेन के बेटे बने थे.
अहसास चन्ना 'माई फ्रेंड गणेशा', 'फूंक' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों में काम किया. बचपन में अहसास फिल्मों में लड़का ही बनती थीं. साल 2008 के बाद इन्होंने पढ़ाई पर फोकस किया.
अहसास चन्ना ने बाद में 'देवों के देव...महादेव' (2014) में महादेव और पार्वती जी की बेटी का रोल प्ले किया था. इसके बाद अहसास ने एमटीवी के कुछ शोज में काम किया.
अहसास चन्ना ने 'कसम से', 'सावधान इंडिया', 'मधुबाला-एक इश्क एक जुनून', 'फियर फाइल्स', 'ओए जस्सी', 'क्राइम पेट्रोल' और 'दस्तक' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
साल 2017 के आस-पास अहसास टीवीएफ से जुड़ीं और उनके साथ कई सुपरहिट वेब सीरीज में काम किया. अहसास चन्ना इन सीरीज के कारण ही ओटीटी स्टार बन गई हैं.
अहसास चन्ना ने 'गर्ल्स हॉस्टर', 'कोटा फैक्टरी', 'हॉस्टल डेज', 'द इंटर्न्स', 'क्लच', 'जुगाड़िस्तान', 'मॉडर्न व मुंबई' और 'हाफ सीए' जैसे वेब शोज किए हैं.