OTT Debut: आदित्य रॉय कपूर से लेकर शाहिद कपूर तक, इन बॉलीवुड सितारों ने दमदार वेब सीरीज के साथ रखा ओटीटी में कदम
आजकल ओटीटी का जमाना है. बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने वाले कई बॉलीवुड स्टार्स अब वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर कमाल कर रहे हैं. इसी साल कई सितारों ने ओटीटी पर डेब्यू किया है और कई करने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं उन सितारों की लिस्ट.
Shahid Kapoor In Farzi: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी वेब सीरीज ‘फर्जी’ के जरिए ओटीटी की दुनिया पर कदम रख चुके हैं. क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में शाहिद की एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है.
Rajkummar Rao In Gun & Gulaabs: एक्टर राजकुमार राव साउथ एक्टर दुलकर सलमान खान के साथ नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज ‘गंस और गुलाब्स’ में नजर आएंगे.
Sidharth Malhotra In Indian Police Force: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखाई देंगे. प्राइम वीडियो में आने वाली इस सीरीज में विवेक ओबरॉय और शिल्पा शेट्टी भी नजर आएंगे.
Sonakshi Sinha In Dahad: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी कॉप किलर सीरीज ‘दहाड़’ के साथ अमेजन प्राइम पर डेब्यू करने जा रही हैं.
Varun Dhawan In Citadel India: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही ‘रूसो ब्रदर्स’ की वेब सीरीज ‘सीटाडेल’ की हिंदी रिमेक के साथ ओटीटी पर कदम रखेंगे. यह सीरीज प्राइम वीडियो में आएगी.
Aditya Roy Kapur In The Night Manager: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ से ओटीटी पर कदम रखा है. सीरीज में आदित्य की एक्टिंग को सराहा जा रहा है.