ओटीटी पर खूब धूम मचा रही हैं ये नई फिल्में-सीरीज, काजोल की मूवी बनी लोगों की फेवरेट
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब क्राइम–थ्रिलर मलयालम फिल्म 'रौंथ' 22 जुलाई को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हुई. इस फिल्म की कहानी को लोगों ने बहुत पसंद किया है.
इस लिस्ट में अगली फिल्म भी साउथ इंडस्ट्री की है. इस फिल्म का नाम 'डीएनए' है और ये 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये फिल्म जिओ हॉटस्टार पर मौजूद है और इसे ऑडियंस बहुत पसंद कर रही है.
काजोल की फिल्म 'सरजमीन' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में उनके साथ इब्राहिम अली खान भी देखे जा सकते हैं. फिल्म को अबतक 4.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
मल्टीस्टारर फिल्म 'कुबेरा' का काफी टाइम से बज देखने को मिल रहा था. जब फिल्म रिलीज हुई तो इसकी कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया. आप ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
फातिमा सना शेख और आर माधवन की फिल्म आप जैसा कोई में बहुत ही प्यारी लव स्टोरी दिखाई गई है. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है.
पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस 4 ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर अपना कब्जा जमा रखा है. ये सीरीज ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है.
वाणी कपूर को वेब सीरीज मंडला मर्डर्स भी रिलीज हो चुकी है. इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की खूब चर्चा हो रही है. ये ट्रेंडिंग वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.