इस वीकेंड एंटरटेनमेंट में नहीं होगी कमी, बॉलीवुड–हॉलीवुड की इन सीरीज का लीजिए मजा
इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर 'फॉलआउट सीजन 2' का नाम शुमार है. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है जो वीडियो गेम पर बेस्ड है और 17 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसे आप इस वीकेंड आराम से घर बैठकर एंजॉय कर सकते हैं.
लिस्ट के अगले नंबर पर लिली कॉलिंस की हिट सीरीज 'एमिली इन पेरिस' का नाम है. अपने पांचवें सीजन की नई कहानी के साथ ये सीरीज लगातार फैंस को एंटरटेन कर रही है. इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे एमिली रोम में अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करती है. बता दें, ये सीरीज 18 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है और वीकेंड पर आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
माधुरी दीक्षित की मच अवेटेड सीरीज 'मिसेज देशपांडे' 19 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इस क्राइम थ्रिलर में धक–धक गर्ल बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रही हैं. सीरियल किलर की कहानी पर आधारित इस सीरीज को आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' भी इस लिस्ट का हिस्सा है. सीरीज में अभिनेता ने इंस्पेक्टर जटिल यादव की भूमिका निभाई है जो कानपुर के बंसल फैमिली की मास मर्डर का तहकीकात करता है. कहानी में आपको कई मिस्टरीज सॉल्व होती दिखेंगी और कई सीक्रेट्स से पर्दा भी उठेगा. नेटफ्लिक्स पर इसे एंजॉय करें.
सयानी गुप्ता की हिट सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का चौथा सीजन भी आपके इस वीकेंड बिंज वॉचिंग का परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है. इस सीजन सिद्धि, उमंग, अंजना और दामिनी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा साथ ही उनके पर्सनल ग्रोथ की जर्नी भी सीरीज में दिखाई जाएगी. घर बैठे इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
अगले नंबर पर साइकोलॉजिकल साई फाई थ्रिलर सीरीज 'नयनम' का नाम शामिल है. शुरुआत से लेकर अंत तक ये सीरीज आपकी पलके तक झपकने नहीं देगी. कहानी काफी दिलचस्प है और इसे आप जी 5 पर जरूर देखें.
जापानी सीरीज '10 डांस' इस वीकेंड आप देख सकते हैं. इस मूवी की कहानी जापान के दो धुरंधर डांस चैंपियंस के इर्द–गिर्द घूमती है. ये डांस कॉम्पिटिशन अचानक एक रोमांटिक एंगल लेता है और अनजाने में ही दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.