रेड वाइन सी नशीली हैं नुसरत भरुचा की अदाएं, कातिल निगाहों ने मचाया इंटरनेट पर बवाल
ABP Live | 12 Apr 2022 08:04 AM (IST)
1
नुसरत भरुचा फिर एक बार अपने हॉट सिजलिंग लुक की वजह से टॉक ऑफ़ द टाउन बन चुकी हैं.
2
सोशल मीडिया पर नुसरत भरुचा की कातिल निगाहों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. रेड आउटफिट में उनका लुक काफी कातिलाना नजर आ रहा है.
3
बालों में जैल लगाए स्टाइलिश हेयरस्टाईल के साथ नुसरत ने कानों में लंबे लंबे इयरिंग पहने हुए हैं.
4
नुसरत का ये फोटोशूट काफी हॉट है. एथनिक लुक में कैसे हॉटनेस का तड़का लगाना है ये बात बॉलीवुड की ये छोरी अच्छे से जानती है.
5
डीप नेक कट के साथ नुसरत की ये कातिल निगाहें फैंस के लिए किसी डबल ट्रीट से कम नहीं.
6
नुसरत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रेड वाइन वाला इमोजी शेयर किया है. और ग्लैमर का एक लेवल ऊपर किया है.