Yami Gautam ने पहनी धोती स्टाइल साड़ी, Bhoot Police के प्रमोशन में दिखा एक्ट्रेस का यूनिक अंदाज, लूट ली महफिल
यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के बाद फिर से फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गई हैं. तो वहीं कई फिल्में जल्द ही रिलीज होने जा रही है. उन्हीं में से एक है भूत पुलिस जिसके प्रमोशन के लिए आज यामी मुंबई में नजर आईं.
यामी गौतम आज फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के लिए जुहू के सन एंड सैंड होटल पहुंची थीं जहां पर उनका शानदार लुक खूब सुर्खियों में है.
यामी गौतम ने इस खास मौके लिए व्हाइट कलर का आउटफिट चुना था जो धोती स्टाइल साड़ी की तरह लग रहा था. वहीं इस आउटफिट के साथ यामी ने स्टाइलिश ज्वैलरी भी कैरी की.
लॉन्ग चेन ईयरिंग, गले में शानदार और बेहद यूनिक नेकलेस, हाथों में गोल्डन चूड़ियां...यामी काफी खूबसूरत तो लग ही रही थीं. वहीं उन्होंने तस्वीरें क्लिक करवाते हुए बेहतरीन पोज भी फोटोग्राफर्स को दिए.
भूत पुलिस में यामी गौतम के साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज भी होंगीं. वहीं यामी के अपोजिट लव एंगल में दिखेंगे अर्जुन कपूर. दोनो पर फिल्माया गाना भी हाल ही में रिलीज किया गया है.
यामी गौतम ने जून महीने में ही उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी की है. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन किसी को भी इसकी कानों कान भनक तक नहीं हुई.