जब कास्टिंग एजेंसियों का शिकार बनीं नोरा फतेही, लगा था 20 लाख का चूना! आज तक है उसका पछतावा
नोरा फतेही आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पिछले एक दशक में अपनी मेहनत से उन्होंने ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशो में अपनी अलग पहचान बना ली है. लेकिन आज वो जिस मुकाम पर हैं उस तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब बेहतरीन डांसर बन चुकीं नोरा एक्टिंग में भी हाथ आज़मा चुकी हैं वो भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में जबरदस्त एक्शन करती दिखीं. नोरा को खासतौर से एक्शन फिल्मों का शौक है. (फोटो – सोशल मीडिया)
हर कदम पर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा, घंटों तक ऑडिशन, हिंदी ना आना, रहने की दिक्कत ऐसी तमाम परेशानियां थीं जिससे उन्हें रोजाना जूझना पड़ रहा था. लेकिन उनकी हिम्मत तब टूट गई जब उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा. (फोटो – सोशल मीडिया)
एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने ये रिवील किया था. जब वो कनाडा से एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर भारत आईं तो वो कास्टिंग एजेंसियों का शिकार बनीं. उन्होंने इसके लिए 20 लाख दिए थे लेकिन उन एंजेंसियों का व्यवहार ठीक नहीं था लिहाजा उन्होंने इसे छोड़ने का मन बना लिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
जब नोरा फतेही ने उन कास्टिंग एजेंसियों से अपने पैसों की डिमांड की तो उन्होंने साफ साफ देने से इंकार कर दिया था. उस वक्त नोरा फतेही कुछ भी नहीं थीं लिहाजा उन्होंने इसके खिलाफ कुछ नहीं किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन आज नोरा कौन हैं ये हर कोई अच्छे से जानता है. मूल रूप से मोरक्को की रहने वालीं नोरा की परवरिश कनाडा में हुईं और आज भारत, कनाडा और मोरक्को के अलावा मिडिल ईस्ट में भी उनकी खास पहचान है. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा फतेही बेहतरीन डांसर हैं साकी साकी गाने से उन्हें लोकप्रियता मिली और दिलबर सॉन्ग ने उनकी किस्मत ही बदल दी. इस गाने से पहले उन्होंने हार मानकर वापस जाने की ठान ली थी. लेकिन किस्मत ने उन्हें एक और मौका दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)