इस शुक्रवार OTT पर मचेगा एंटरटेनमेंट का धमाल, ये वेब सीरीज और फिल्में लेकर आ रही हैं ढेर सारा मनोरंजन
अजय देवगन (Ajay Devgn) की रुद्रा से लेकर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की वन्डरलस्ट तक मार्च के पहले हफ्ते में ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं. यहां देखें इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट.
सोनी लिव ऑरिजिनल वेब सीरीज अनदेखी 4 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज का यह दूसरा सीजन है.
अजय देवगन वेब सीरीज रुद्रा से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. रुद्रा में अजय देवगन पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे. यह सीरीज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक वेब सीरीज वन्डरलस्ट में पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आएंगी. यह सीरीज 4 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी.
नो टाइम टू डाई मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 मार्च को रिलीज होगी. यह एक अमेरिकन जासूसी थ्रिलर मूवी है.
सुतलियां वेब सीरीज जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 4 मार्च को रिलीज होगी. यह सीरीज एक इमोशनल फैमिली ड्रामा पर अधारित है.
अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले भी इंडियन ऑडियंस के बीच अपनी जगह बना रहा है. इस हफ्ते लायंसगेट प्ले पर जुगाड़ीस्तान वेब सीरीज रिलीज होगी.
अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में बिग बी लीड रोल में नजर आएंगे.