बांद्रा पहुंचीं Nora Fatehi ने कार से उतरते ही लगा दी दौड़, आखिर किस बात की थी इतनी जल्दी?
आमतौर पर नोरा फतेही कहीं भी स्पॉट होती हैं तो पैपराजी को कभी निराश नहीं करतीं. वो हमेशा रुककर उन्हें पोज जरूर देती हैं. लेकिन इस बार नोरा कुछ ज्यादा ही जल्दी में नजर आईं.
आज नोरा फतेही को बांद्रा में स्पॉट किया गया, जहां वो व्हाइट शॉर्ट्स और लाइट ब्लू टॉप में नजर आईं. लेकिन कार से निकलते ही नोरा ने ऐसी दौड़ लगाई कि उनके फोटो क्लिक करने वाले पैपराजी देखते ही रह गए.
नोरा फतेही बिना रुके सीधे अंदर चली गईं. अब सवाल ये कि नोरा फतेही को आखिर किस बात की जल्दी थी और वो इतनी जल्दबाजी में जा कहां रही थीं.
आज नोरा फतेही काफी कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं. शॉर्ट्स और टॉप के साथ नोरा ने कैजुअल स्लीपर्स कैरी किए. मास्क लगाए हुए नोरा फतेही जैसे ही कार से उतरीं तो बिना रुके सीधे अंदर चली गईं.
वैसे इन दिनों नोरा फतेही खूब सुर्खियों में हैं. उनकी भुज रिलीज होने वाली है. काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस स्वतंत्रता दिवस से पहले फिल्म रिलीज कर दी जाएगी, जिसमें वो खास किरदार में नजर आने वाली हैं.
नोरा फतेही इन दिनों डांस दीवाने 3 को जज कर रही हैं. माधुरी दीक्षित पिछले 3 हफ्तों से शो में नजर नहीं आ ररही हैं और उनकी जगह नोरा ने शो में ली है. (फोटो - सोशल मीडिया)