Nora Fatehi Photos: बालों को झटकते, कमर को लचकाते हुए, कहां चलीं नोरा फतेही?
ABP Live | 05 May 2022 02:09 PM (IST)
1
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही यूं तो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके लुक्स और डांस हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
2
हाल ही में शेयर की गईं लेटेस्ट तस्वीरों में नोरा सिल्वर गाउन पहने अपने हुस्न का जलवा दिखाती नज़र आईं हैं.
3
यूं तो मीडिया ने नोरा का ये लुक वैनिटी वैन से निकलते ही रिवील कर दिया था, लेकिन नोरा अपने नायाब पोसेस में फोटो क्लिक न करवाएं ऐसा कैसे हो सकता है.
4
नोरा इनसाइड फोटोशूट में हमेशा से ही एक से बढ़कर एक पोज देती नज़र आती हैं.
5
इंडियन हो या वेस्टर्न नोरा पर हर लुक जचता है. उनका नूर हर रूप में खिलकर नज़र आता है.
6
नोरा फतेही ने अपने टैलेंट की बदौलत दौलत तो खूब कमाई. साथ ही मिलियन फैंस भी कमाए हैं.
7
सोशल मीडिया पर नोरा के आए दिन दमदार वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं, नोरा कुछ भी पोस्ट करें फैंस लिखे का बटन दबाने के लिए तैयार रहते हैं.