Mira Rajput: गर्ल्स गैंग के साथ दुबई ट्रिप पर गई मीरा कपूर को सताने लगा बच्चों की याद, पोस्ट कर कहा- बस मुझे मेरा बेड और...
मीरा राजपूत बीते कुछ दिनों से दुबई में थी और अपनी गर्ल्स गैंग के साथ छुट्टियां मना रही थीं. अपने इस खास वीकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर की.
मीरा राजपूत की ये ट्रिप अब खत्म हो गई है और वो जल्द ही वापस इंडिया आ रही हैं. मीरा राजपूत ने इस दौरान अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि वो अपने बच्चों को मिस कर रही हैं.
उन्होंने अपने ऑनबोर्ड फ्लाइट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे बस अपना बेड चाहिए और मेरे बच्चे चाहिएं.'
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई तस्वीर भी पोस्ट की. जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं, फोटो में उन्हें स्ट्रैपलेस नियॉन-ग्रीन जंपसूट पहने देखा जा सकता है.
अपनी इस ट्रिप को कक्लूड करते हुए मीरा ने एक पोस्ट कर कहा, “दुबई से चेक आउट कर रही हूं. अपने करीबी दोस्तों के साथ समय बिताना और पुराने समय को फिर से जीना एक बेहद खास अनुभव है.''
मीरा राजपूत इस बार परिवार के साथ नहीं बल्कि अपने गर्ल्स गैंग के साथ दुबई में छुट्टि मनाने पहुंची थी. खुद मीरा ने एक पोस्ट में बताया कि ये शादी के बाद उनकी पहली गर्ल्स ट्रिप है.
बता दें कि साल 2015 में मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर संग शादी की थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे हैं मीशा कपूर और जैन कपूर .