उफ ये गर्मी: मालदीव जाने से पहले Disha Patani ने अपने बेडरूम से शेयर की ऐसी तस्वीरें, देखकर और भी बढ़ जाएगा टेंपरेचर
खबर है कि दिशा पाटनी ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ संग मालदीव पहुंच गई हैं. जहां कुछ दिल वो वेकेशन इन्जॉय करेंगे. आज दोनों एक साथ एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुए. (Source - Instagram)
लेकिन मालदीव जाने से पहले दिशा पाटनी ने एक बार फिर अपनी तस्वीरों से कहर बरपा दिया है. जी हां...अपने बेडरूम में ली गई कुछ ऐसी तस्वीरें दिशा ने शेयर की है, जिन्हें देख टेंपरेचर बढ़ना लाजिमी है. (Source - Instagram)
इन तस्वीरों में एक बार फिर बॉलीवुड की ये ग्लैमरस गर्ल मोनोकिनी में नजर आ रही हैं. इनका ये हॉट अंदाज लोगों के दिलों पर छुरियां चला रहा है. (Source - Instagram)
दिशा ने एक के बाद एक इन तस्वीरों में अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाया कि लोगों की इन तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. भई दिशा की अदाओं से बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. (Source - Instagram)
खैर आज दोनों ही सितारे यानी दिशा और टाइगर मालदीव रवाना हो चुके हैं. ऐसे में अब लोगों को दिशा के बिकिनी पोज का इंतजार बेसब्री से होगा. क्योंकि दिशा मालदीव में हो और बिकिनी में वो कोई तस्वीर शेयर न करे ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
वहीं टाइगर श्रॉफ ब्लैक फुल स्लीव्स टीशर्ट, और ब्लैक पैंट में स्पॉट हुए. दोनों ही स्टार्स ने कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाया हुआ था.
वहीं अगर दिशा के एयरपोर्ट लुक की बात की जाए तो आज एक्ट्रेस रिप्ड जींस और पिंक ब्रालेट के साथ ब्लू ओवरसाइज शर्ट कैरी किए हुए नजर आईं.