इंडियन के साथ साथ वेस्टर्न आउटफिट की भी शौकीन हैं Nita Ambani, स्टाइल में देती हैं बेटी और बहू को टक्कर
घर का कोई भी खास मौका हो या फिर कोई तीज त्योहार. नीता अंबानी(Nita Ambani) को या तो पांरपरिक गुजराती परिधान में स्पॉट किया जाता है या फिर इंडियन आउटफिट्स में. खासतौर से नीता अंबानी को लहंगा पहनना काफी पसंद है. (Photo Credit - Instagram)
कई मौकों पर तो स्टाइल में वो अपनी बेटी ईशा और बहु श्लोका पर भी भारी पड़ती नज़र आती हैं. और उन्हें देख कोई नहीं कह सकता कि अब वो दादी बन चुकी हैं. नीता अंबानी ने अपने स्टाइल से अपनी उम्र को मुट्ठी में कैद कर लिया है. (Photo Credit - Instagram)
चाहे आईपीएल में प्लेयर्स की नीलामी हो या फिर कोई औप प्रोफेशनल इवेंट वो बेटे आकाश अंबानी के साथ नज़र आती हैं वो भी काफी स्टाइलिश अंदाज़ में. नीता अंबानी 57 साल की हैं और 60 की होने में अब महज़ 3 साल ही बाकी हैं. लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है. (Photo Credit - Instagram)
कई प्रोफेशनल इवेंट्स में वो फॉर्मल वीयर या वेस्टर्न आउटफिट में ही नज़र आई हैं. और उन पर ये स्टाइल काफी जचता भी है.(Photo Credit - Instagram)
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की खासियत ये है कि वो जो भी ड्रेस पहनती हैं उसे बेहद ही खूबसूरती और स्टाइल से कैरी करती हैं. और उनकी यही बात उन्हें दूसरों से अलग बना देती हैं. (Photo Credit - Instagram)
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो जितना इंडियन ड्रेसेज़ को पसंद करती हैं उतने ही उन्हें वेस्टर्न आउटफिट भी पसंद हैं जी हां...नीता अंबानी को वेस्टर्न ड्रेसेज़ का भी काफी शौक है और वो इन्हें पहनती भी हैं. (Photo Credit - Instagram)
खासतौर से उनके स्टाइल के बारे में लोगों ने खुलकर तब जाना जब उनकी बेटी ईशा अंबाानी और बेटे आकाश अंबानी की शादी हुई। तब एक से बढ़कर एक साड़ी और लहंगे में नीता अंबानी का लुक देखने लायक था. (Photo Credit - Instagram)