Tony Kakkar के साथ Nikki Tamboli ने नए गाने ‘Number Likh’ का किया प्रमोशन, दिखा स्टाइलिश अंदाज
बिग बॉस के बाद निक्की तंबोली की तो मानो निकल ही पड़ी है. एक के बाद एक वो बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ती जा रही हैं. हाल ही में टोनी कक्कड़ के नए गाने नंबर लिख में निक्की तंबोली नजर आई हैं.
शुक्रवार को टोनी कक्कड का ये नया गाना रिलीज हुआ जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आज इस गाने के प्रमोशन के सिलसिले में टोनी कक्कड़ और निक्की तंबोली को एक साथ स्पॉट किया गया.
इस दौरान निक्की का एक बार फिर स्टाइलिश अंदाज नजर आया. निक्की इस दौरान पिंक कलर के बॉडीकॉन आउटफिट में दिखीं. जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखीं. वहीं टोनी कक्कड़ ब्लैक पैंट और टीशर्ट में नजर आए.
निक्की तंबोली हाल ही में खतरों के खिलाड़ी से आउट हुई हैं. लगभग डेढ़ महीने से कंटेस्टेंट केपटाउन में हैं जहां शो की शूटिंग चल रही हैं. और अब मुंबई में अपने गाने के प्रमोशन में बिजी दिखीं.
लगता है निक्की तंबोली ने खतरों के खिलाड़ी के दौरान जमकर पसीना बहाया है तभी तो वो पहले से ज्यादा फिट नजर आईं. ज़रा एक नजर उनके ऐब्स पर तो डालिए.
निक्की तंबोली ने इस पिंक ड्रेस में अपनी फिटनेस को खुलकर फ्लॉन्ट किया. बिग बॉस के घर में भी उनका स्टाइल ही उनकी सबसे बड़ी पहचान थी.