Dia Mirza ने फिर दुल्हनिया बनकर धड़काया दिल, लहंगे और हैवी ज्वैलरी लुक को करना चाहते है कॉपी तो खर्च करने होंगे इतने रुपए
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) का लेटेस्ट ट्रेडिशन लुक खूब सुर्खियों में है. दीया मिर्जा का ये गुलाबी लहंगा हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है और फैंस इस लुक को कॉपी भी खूब करना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी दीया मिर्जा के इस लुको अपनाना चाहते हैं तो आगे की स्लाइड्स में जानिए इसकी डीटेल्स...
दीया मिर्जा ने मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे के लिए रैंप वॉक किया था, जहां अभिनेत्री को गुलाबी रंग के लहंगे में देखा गया और उन्होंने हरे रंग के भारी गहनों के साथ अपने लुक को पूरा किया था. दीया ने अपने सोशल मीडिया पर लहंगे के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर की है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, इस खूबसूरत @grassrootbyanitadongre @anitadongre में वर्क मोड. इस लाल रेशम के लहंगे को बंधनी गांठों से बनाया गया है. पैटर्न को गोटा पट्टी और शिल्प के साथ हाईलाइट किया गया है और साथ ही इसे सीक्विन के साथ सजाया गया है. इसमें जरदोजी और डोरी पैटर्न की जेबें लगी हैं. कारीगरों और प्राचीन शिल्प की विरासत को आगे ले जाने के लिए एक शुरुआत.
इसके साथ ही दीया मिर्जा ने अपने इस लुक तो पूरा करने के लिए डार्क और शाइनी मेकअप किया. दीया मिर्जा का मैसी हेयरस्टाइल भी इस लुक पर परफेक्ट जंच रहा है.
वहीं दीया मिर्जा की इस चोली की बात करें तो डीप वी नेक चोली इस लुक में चार चांद लगा रही है.
दीया को कॉस्ट्यूम डिजाइनर व स्टाइलिस्ट थिया टेकचंदने ने स्टाइल किया था. इस लहंगे की कीमत 3,04,000 रुपये है.