Do Ghoont से पहले ही फैंस पर चढ़ा Nia Sharma के हुस्न का नशा, नाक की नथनी ने उड़ा दिए लोगों के होश!
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का जल्द ही नया गाना रिलीज होने जा रहा है जिसका टाइटल है दो घूंट. लेकिन ये क्या...दो घूंट रिलीज होता उससे पहले ही निया ने हर किसी को कर दिया है नशे में चूर. (फोटो- सोशल मीडिया)
जी हां... ये नशा उनके अंदाज का है, स्टाइल का है और बोल्ड अदाओं का है. निया शर्मा ने रविवार को ये खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिन बना दिया. जिन पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
निया शर्मा इन तस्वीरों में व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. जिसके साथ उनका हैवी मेकअप उन्हें शानदार लुक दे रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन उन्हें काफी अलग लुक दे रही थी उनके नाक की स्टाइलिश नथनी. जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रही थी. निया का ये लुक उनके आने वाले नए गाने में दिखाई देने वाला है. (फोटो – सोशल मीडिया)
दो घूंट सोमवार को दोपहर 12 बज रिलीज होगा और ये गाना अभी से खूब चर्चा में है. ये एक पार्टी सॉन्ग है. लाउड म्यूजिक के शौकीनों को ये खूब पसंद आएगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
अक्सर निया शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो खूब सुर्खियां बटोरती हैं और एक बार फिर अब निया का ग्लैमरस लुक वायरल हो गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)