Kim Sharma ने Leander Paes के साथ अपने रिश्ते को कर दिया है official? काफी कुछ बयां कर रही है Pic
Kim Sharma Relationship with Leander Paes: बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) पिछले काफी समय से लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दोनों का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है.
जब से किम शर्मा और लिएंडर की गोवा में चिल करते हुए उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं है तभी से फैंस इनके रिश्ते में होने का अनुमान लगा रहे हैं.
उनकी खूबसूरत तस्वीरें देखकर हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि किम और लिएंडर लव-बर्ड्स हैं. यानी दोनों रिलेशनशिप में हैं.
हालांकि, अब तक लिएंडर और किम शर्मा दोनों ने ही इस बारे में चुप्पी साधी हुई है. लेकिन लगता है जैसे ये कपल अब अपने रिश्ते को और छिपाकर नहीं रखना चाहता.
हाल ही में किम शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और लिएंडर की एक रोमांटिक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. दोनों तस्वीर में एक-दूसरे के साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं. जहां किम व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं लिएंडर भी कम हैंडसम नहीं लग रहे थे.