Nia Sharma इन कंट्रोवर्सीज की वजह से बटोर चुकी हैं सुर्खियां, Lip Lock की हुई थी बहुत चर्चा
निया शर्मा ने उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने एक इवेंट के दौरान अपनी फीमेल को-एक्ट्रेस रिहाना पंडित को लिप किस किया था. बता दें दोनों एक साथ जमाई राजा शो में काम कर चुके थे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.
निया शर्मा से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई. आखिर क्यों तिल का ताड़ बना रहे हैं लोग. निया कुछ भी कहें लेकिन इस वजह से काफी समय तक वो सुर्खियों में रहीं.
जमाई राजा शो में रवि दुबे और निया शर्मा की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था. लेकिन रियल लाइफ में उस दौरान ये दोनों एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे. इसके पीछे की वजह ये बताई जाती थी कि रवि के संग जो सीन शूट करना होता था उस वक्त निया काफी नखरें दिखाया करती थीं. रवि को निया का ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं था. हालांकि जमाई राजा शो में रवि और निया का लिप किस भी किया था.
निया शर्मा की कॉन्ट्रोवर्सी पर गौर करें तो काफी लंबी लिस्ट है. एक बार अपने बर्थडे पर निया वल्गर केक काटकर सुर्खियों में आ गई थीं. निया ने इंस्टाग्राम पर केक की फोटो शेयर की थी, तो लोगों ने काफी ट्रोल किया था उन्हें.
निया शर्मा अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. निया कभी अपनी लिपस्टिक तो कभी अपने आउटफिट को लेकर चर्चा बटोरती रहती हैं. इसकी वजह से उन्हें काफई ट्रोल होना पड़ता है.
टीवी के पॉपुलर एक्टर पर्ल वी पुरी केस के दौरान निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी एक दूसरे से भीड़ गए थे. हालांकि जब निया को बाद में बात समझ आई थी, तो उन्होंने देवोलीना से माफी मांगी थी.