साड़ी में Surbhi Jyoti का ग्लैमर देख हार बैठेंगे अपना दिल, सिंपल लुक में भी लगीं हूर की परी
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदायगी से दीवाना बना चुकीं सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) अब टीवी का भी एक जाना-माना नाम है.
अगर आप उन्हें फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि सुरभि ज्योति रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस और स्टनिंग हैं.
हाल ही में, सुरभि ज्योति ने अपनी तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की हैं, जिसमें उनका साड़ी अवतार सभी के दिल पर जादू कर रहा है.
सुरभि ज्योति ने ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने रेड ब्लाउज से पेयर किया है. बड़े इयररिंग्स के साथ उन्होंने खुले बालों से अपना चार्म चलाया है.
सुरभि ज्योति ने मासूम अदाएं दिखाकर अपने चाहने वालों को घायल कर दिया है. मिनिमल मेकअप में भी वह कमाल की लग रही हैं. फैंस उनकी तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं.
सुरभि ज्योति ने साल 2012 में ‘कुबूल है’ (Qubool Hai) से छोटे पर्दे पर एंट्री मारी थी और ‘जोया फारूकी’ के किरदार से उन्होंने सभी के दिलों को जीत लिया था.
जोया फारूकी के किरदार के लिए सुरभि ज्योति कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. उनकी और असद अहमद खान उर्फ करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी इस कदर हिट हुई थी कि, इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया.
साथ ही आप उनका नागिन अवतार भी कैसे भूल सकते हैं. सुरभि ज्योति ने नागिन 3 में भी काम किया, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया.