In Pics: नेहा कक्कड़ ने फ्लॉन्ट की सास से गिफ्ट में मिली स्टोन रिंग, पति रोहनप्रीत ने किया ये प्यारा कमेंट
बॉलीवुड-पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपने इंडियन लुक को दिखा रही हैं. इन तस्वीरों में नेहा को अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ मिलियन डॉलर स्माइल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
नेहा कक्कड़ इन दिनों 'इंडियन आइडल 12' में जज के रूप में हिस्सा ले रही हैं. इन तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक नारंगी लहंगा पहना हुआ है
नेहा कक्कड़ ने इसके साथ पारंपरिक झुमके और ग्रीन स्टोन रिंगभी पहनी हुई है.
क्या आप बता सकते हैं कि नेहा को सुंदर अंगूठी किसने गिफ्ट में दी थी? ये अंगूठी उनकी सास ने दी है.
रोहनप्रीत सिंह ने नेहा की इस पोस्ट पर एक कमेंट भी किया. उन्होंने लिखा, मेरी परी और मेरे सुपर प्रतिभाशाली भाई. टोनी कक्कड़ ने कमेंट में लिखा,प्यार बहुस सारा.
नेहा कक्कड़ अपनी हरे रंग की स्टोन रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए सभी मुस्कुरा रही हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी सास ने उन्हें ये अंगूठी गिफ्ट में दी थी.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अक्टूबर 2020 में एक पारंपरिक आनंद कारज और हिंदू समारोह के तहत शादी की थी. उन्होंने दुबई में एक हनीमून भी मनाया.
नेहा और रोहनप्रीत ने एक म्यूजिक वीडियो 'ख्याल रख्या कर' में साथ में अभिनय किया, जोकि एक सुपरहिट हुआ.