Neha Bhasin Airport Look: सर्दी के मौसम में कुछ इस अंदाज में एयरपोर्ट पहुंचीं नेहा भसीन, देखकर छूट गए मुसाफिरों के पसीने!
सर्दी का मौसम है, लोग कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन ये क्या...मुंबई एयरपोर्ट पर तो इस ठंड में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
अब नेहा भसीन का ऐसा अंदाज दिखेगा तो भला और क्या होगा. बुधवार को नेहा भसीन कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुईं कि देखने वाले बस देखते ही रह गए.
लेदर पैंट के साथ जैकेट को स्टाइल से कैरी करते हुए नेहा भसीन ने अपने हुस्न के जलवे खूब दिखाए. नेहा ने पैपराजी को खूब पोज दिए.
हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं नेहा भसीन अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. और इस बार उन्होंने उसी बोल्ड अंदाज की झलक फिर से दिखाई.
सिर्फ बोल्ड अंदाज ही नहीं नेहा के तेवर भी बोल्ड है. बिंदास नेचर वालीं नेहा भसीन अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
नेहा भसीन पंजाबी सिंगर हैं जिन्होंने लोक गीतों को एक अलग अंदाज में पेश किया और उन्हें हर किसी के लिए खास बना दिया. नेहा को उनकी आवाज के लिए खासतौर से पसंद किया जाता है.