Nayanthara से लेकर Anushka Shetty तक, ये हैं साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस जो कमाती हैं करोड़ो
साउथ स्टार्स का टैलेंट किसी से छुपा नहीं है. इनमें कई साउथ एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है जो अपने टैलेंट और हार्डवर्क के दमपर फिल्मों में पहचान बनाने में कामयाब रही हैं तभी तो इनका नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार किया जाता है. आज हम आपको बताते हैं साउथ की उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फीस के मामले में टॉप पर हैं.
अनुष्का शेट्टी: अनुष्का भी साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने तेलुगू और तमिल की तकरीबन 30 फिल्मों में काम किया है. वह साउथ इंडियन फिल्मों की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. वह एक फिल्म में काम करने के किए तकरीबन 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
नयनतारा: अनुष्का शेट्टी के बाद नयनतारा साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. वह एक फिल्म की फीस के तौर पर 2.5 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उन्हें फिल्मों में काम करते हुए तकरीबन 2 दशक बीत चुके हैं.
तमन्ना भाटिया: तमन्ना की गिनती सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती है और वह बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. फिल्म बाहुबलि: द बिगनिंग और बाहुबली: द कंक्लूजन में काम करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई थी. तमन्ना एक फिल्म की फीस के तौर पर 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
रकुलप्रीत सिंह: रकुलप्रीत एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके टैलेंट का डंका ना सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी बजता है. जल्द ही वह फिल्म डॉक्टर जी में दिखाई देंगी जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रही हैं. आपको बता दें कि रकुलप्रीत साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 2-3 करोड़ रुपये चार्ज तक चार्ज करती हैं.