Delhi Winter Update: तस्वीरों में देखे राजधानी दिल्ली का मौसम, आने वाले दिनों में गिरेगा पारा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह के समय में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में राजधानी में ठंड बढ़ सकती है. नीचे की स्लाइड में देखें दिल्ली के बदलते मौसम की कुछ खास तस्वीरें. (तस्वीरें: PTI)
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले दो से तीन दिनों में हवा का रुख बदल सकता है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. (तस्वीरें: PTI)
अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. (तस्वीरें: PTI)
वहीं, दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी आज बहुत खराब कैटेगरी में रही. दरअसल दिल्ली-एनसीआर में आज वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर है. सफर के मुताबिक, दिल्ली का ओवर ऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 363 दर्ज किया गया है. (तस्वीरें: PTI)
वायु गुणवत्ता ख़राब होने की वजह से लोगों को सांस की दिक्कत हो सकती है साथ ही फेफड़े या ह्रदय की बीमारी से पीड़ित लोगों पर इसका अधिक प्रभाव पड़ सकता है. (तस्वीरें: PTI)
आने वाले दिनों में भी राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी और खराब होने का अनुमान है. (तस्वीरें: PTI)
बता दें कि दिल्ली में साल 2020 में सबसे कम न्यूनतम तापमान नवंबर में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. (तस्वीरें: PTI)