Natasa Stankovic अपने बेटे Agastya के साथ मस्ती करती दी दिखाईं, देखें शानदार तस्वीरें
हार्दिक पांड्या की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं. आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जैसे ही उनकी तस्वीरें शेयर की जाती हैं, वो इंटरनेट पर छा जाती हैं.
एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. नताशा स्टेनकोविक ने फिर से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ जमकर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने बेटे को गोद में लिया हुआ है.
नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्य और पति हार्दिक के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हाल ही में शेयर की गई फोटो में वो स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं और साथ में उनके बेटे अगस्त्य भी नजर आ रहे हैं.
फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों गर्मी के दिनों में पूल में मस्ती करते नजर आ रहे है. फैन्स के साथ-साथ हार्दिक पांड्या ने भी इस फोटो की तारीफ की है. आपको बता दें, नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी बड़ी दिलचस्प है.
पिछले साल दोनों ने नए साल पर सगाई की और उसी समय लॉकडाउन के कारण दोनों ने 2020 में शादी कर ली. जिसके बाद नताशा ने जुलाई में एक बेटे को जन्म दिया. नताशा के बारे में बात करें तो वो एक मॉडल हैं. नताशा आखिरी बार फिल्म 'सत्याग्रह' में देखाई दी थीं.