कयामत से कयामत तक फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक ऑटो वाला हो गया था Aamir Khan से नाराज़, जानें पूरा किस्सा
29 अप्रैल, 1988 को रिलीज़ कयामत से कयामत तक फिल्म की रिलीज़ के 32 साल पूरे हो चुके हैं. ये फिल्म आमिर खान और जूही चावला की डेब्यू फिल्म थी और जबरदस्त हिट रही थी और रातों रात इंडस्ट्री को मिल गए थे दो सुपरस्टार. (फोटो - सोशल मीडिया)
जितनी ये फिल्म दिलचस्प थी उतनी ही दिलचस्प था इस फिल्म का प्रमोशन. उस वक्त आमिर खान को कोई नहीं जानता था. तब आमिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर पोस्टर मुंबई के ऑटो पर चिपकाते थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
इन पोस्टर में आमिर की पहली फिल्म का ज़िक्र तो होता ही था लेकिन हर पोस्टर पर एक लाइन लिखी होती थी - Who is Aamir Khan? ...Ask the girl next door. मतलब- ''आमिर खान कौन है, अपने पड़ोस की लड़की से पूछें.'' (फोटो - सोशल मीडिया)
तब आमिर खान खुद ऑटो वालों से रिक्वेस्ट करते थे कि प्लीज़ ये पोस्टर वो अपने ऑटो पर लगाए. उनमें से कुछ ऑटोवाले तो मान जाते थे लेकिन कुछ मना कर देते थे. इनमें से एक तो आमिर खान पर नाराज़ ही हो गया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
दरअसल, हुआ यूं कि आमिर खान कयामत से कयामत तक में अपने को स्टार राजेंद्रनाथ जुत्शी के साथ मिलकर पोस्टर लगा रहे थे कि ऑटो वाला इस बात से नाराज़ हो गया. और अपने ऑटो पर पोस्टर लगाने से इंकार कर दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
बड़ी देर तक समझाने के बाद वो शांत हुआ. लेकिन जो कुछ भी हो आमिर खान का ये आइडिया काम कर गया और वो इस फिल्म से ऐसे छाए कि हमें खुद कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है. और अब इस फिल्म के साथ आमिर और जूही को इंडस्ट्री में 32 साल पूरे हो चुके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)